श्रीडुंगरगड़ के  देराजसर और सातलेरा मे हुआ आयुर्वेद औषधालय  का उद्धघाटन

0
158

बीकानेर ,03 अगस्त श्रीडुंगरगड़ के  देराजसर और सातलेरा मे नवीन आयुर्वेद औषधालय  का उद्धघाटन श्रीडुंगरगड़ विधायक श्री गिरधारीलाल महिया द्वारा किया गया। विधायक महिया ने कहा कि आज भी जीवन में आयुर्वेद व योग का बड़ा महत्व है। कोरोना काल में भी आयुर्वेद पद्धति बड़ी कारगर रही है और सरकार भी आयुर्वेद के प्रचार प्रसार की ओर बड़ा ध्यान दे रही है।
विधायक महिया ने बताया की दुलचासर आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ  जे. पी. चोधरी औषधालय को राज्य सरकार से स्वीकृत कराने मे निरंतर मेरे सम्पर्क मे रहे।

आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ बलवीर शरण शर्मा, उप निदेशक डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा  ,सहायक निदेशक  डॉ. सुरेश सैनी ने विघायक महिया का मलार्पण व साफा पहनाकर स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर विभाग के डॉ प्रभुदयाल जाट,डॉ जितेन्द्र सिंह भाटी,डॉ जगदीश प्रचार,डॉ राजकुमार सिन्गारिया,डॉ प्रवीण विश्नोई,डॉ महेंद्र विश्नोई,डॉ सुनील मीना,डॉ प्रेम,डॉ इरशाद रफीक,डॉ पवन गोदारा,डॉ सायमा नाज़,डॉ सन्ध्या शर्मा,डॉ लक्ष्य दीपिका,रामकिशोर शर्मा,देराजसर  सरपंच  गोविन्दराम  मेघवाल , पूर्व  सरपंच   दानाराम जी  भादु और सातलेरा सरपंच  भीखराज  जाखड आदि मौजुद रहे।