बीकानेर, 07 सितम्बर। देशभर में चल रहे श्री गणेश उत्सव के तहत बुधवार को कोटगेट सट्टा बाजार गली स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर में श्री गणेश भगवान को विभिन्न प्रकार के छप्पन व्यंजन का नैवेद्य (भोग) लगाया गया। ट्रस्टी रामस्वरुप सोनी ने बताया कि गणेश भगवान के विशेष शृंगार, पूजा-अर्चना के बाद छप्पन भोग नैवेद्य लगाया गया। ट्रस्टी गणेश सोनी ने बताया कि पूजारी शंकर सेवग ने महाआरती की जिसमें सतीश तनेजा, कपिल तनेजा, राजेश, पवन, चंद्रकला, ऋतूध्वज ने गणेश स्तुति, गणेश चालिसा, श्रीगणेश जी के 108 नाम ऊचारण किया। ट्रस्ट की ओर से शहर, देश में खुशहाली की मनोकामना-प्रार्थना गणेश भगवान से की।