बीकानेर 11 सितंबर । युवा स्वर्णकार संस्था द्वारा पिछले 4 साल से स्वर्णकार समाज की प्रतिभा शाली लोगो का सम्मानित किया जा रहा हे जिसमे दिनांक आज रविवार को सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह की श्रंखला में आज युवा स्वर्णकार संस्था द्वारा हाल ही में निर्वाचित श्री कोलायत छात्र संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश धूपड़ व जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की अध्यक्षा सुश्री निशा कड़ेल का नागरिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्षा सुमन कड़ेल व महासचिव ज्योति कड़ेल का भी अभिनंदन संस्था के जिलाध्यक्ष रवि कुकरा व लूनकरणसर तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश जी मोसुण द्वारा किया गया।
जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश कांटा,शिक्षक सुभाष परवाल, प्रफुल्लजी कड़ेल व छात्र छात्रा के परिजन उपस्थित रहे। युवा स्वर्णकार संस्था के ओमप्रकाश जी मोसुण ने बताया की अभी तक समाज के 700/800प्रतिभा शाली लोगो का उनके निवास स्थान पर जाकर समानित किया जा चूका है और आगे भी ये श्रंखला जारी रहेगी।