प्रधानाध्यापक मोडाराम कड़ेला सहित अध्यापकों का सम्मान
बीकानेर, 18 अक्टूबर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दियातरा (कोलायत) विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिवर्तित हो जाने के कारण इस संस्था के प्रधानाध्यापक मोडाराम कड़ेला, प्रेमाराम गोदारा, हरिश कुमार (अध्यापकों) का विद्यालय परिवार द्वारा पीईईओ क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, सरकारी अन्य कार्यालयों, ग्राम पंचायत दियातरा के प्रबुद्ध जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं द्वारा शाला प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह रखा गया।
अध्यक्षता शिवसिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि दियातरा ने की वहीं मुख्य अतिथि के रुप में सीबीईईओ कोलायत मूलसिंह राठौड़, सीबीईईओ नोखा माया बाजाड़ मौजूद थे। वहीं अन्य मौजूद लोगों में दिलीप पडि़हार, सहायक निदेशक, भंवरलाल कड़ेला पीईईओ दियातरा, अर्जुनदान बिठू अति. विकास अधि. कैलाश बडग़ूजर, एसीबीईईओ शिवशंकर चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी समसा रामनारायण लखेसर, पूर्व सरपंच दीपाराम गेधर, अध्यक्ष सहकारी समिति तथा लूणाराम लीलड़ रहे। मूलसिंह राठौड़ ने संस्था के साथ-साथ पूरे ब्लॉक परिक्षेत्र में मोडाराम कड़ेला द्वारा नोडल अधिकारी, दियातरा तथा प्रधानाध्यापक वाक्पीठ संगोष्ठी के रुप में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कभी नहीं थकने वाला व्यक्तित्व बताया।