बीकानेर ,11 अक्टूबर । एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर ओर क्रिटिकल केयर होप जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर में बेसिक लाइफ सपोर्ट & एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट (आई सी यु & क्रिटिकल केयर) की ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ना सिर्फ एपेक्स हॉस्पिटल बल्कि दूसरे कई हॉस्पिटल्स के मेडिकल ऑफिसर्स & नर्सिंग स्टाफ ने भी बढ़कर हिस्सा लिया, ट्रेनिंग के दौरान क्रिटिकल केयर होप जयपुर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ गीतेश मंगल, चीफ कंसलटेंट डॉ नरेश शर्मा, एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर की एनेस्थीसिया हेड डॉ रुपिंदर कौर शेरगिल, क्रिटिकल केयर होप के क्लीनिकल ऑपरेशन्स हेड नरेंद्र सैनी जी ने डॉक्टर्स & नर्सेज को बेहतर आई सी यु केयर, अतिआधुनिक कार्डियक केयर तथा आपातकाल में मरीज़ो की जान बचाने की पूरी ट्रैनिग दी ,
यूनिट हेड श्री वैभव यादव ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद कैंडिडेट्स को उनके परिणाम के अनुसार से मैडल पहनाकर अभिवादन भी किया गया, हॉस्पिटल के ऑपरेशन्स हेड सूरज सिंह ने बताया कि ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी हॉस्पिटल्स के स्टाफ के लिए रखा गया क्युकि हमारा उद्देश्य बीकानेर में कार्यरत अधिकतम डॉक्टर्स & नर्सेज को कार्डियक & क्रिटिकल केयर के लिए तैयार करना है,ताकि आवश्यकता पड़ने पर बीकानेर की जनता के अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में 118 नर्सेज & डॉक्टर्स ने भाग लिया।