बीकानेर 14 अक्टूबर । आज के वैज्ञानिक युग में भी कन्या भ्रूण हत्या हो रही है वहीं पुष्करणा ब्राह्मण समाज में पर्वतारोही सुषमा बिस्सा- मगन बिस्सा के पोत्री जन्म पर थाली बजाकर नवजात का अभिनंदन किया गया । रोहिताश्व-अनामिका बिस्सा की पुत्री के जन्म पर 82 वर्षीय विमला देवी व्यास ने थाली बजाकर प्रसन्नता जाहिर की वहीं पूरे परिवार की महिलाओं ने इस जन्म पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पारंपरिक रूप से हटकर लड़की के जन्म पर थाली बजाकर अभिनंदन किया गया वहीं गुड़ और मिठाई भी वितरित की गई ।