बीकानेर ,14 अक्तूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक बारह गुवाड़ बालिका स्कूल बीकानेर में विश्व विद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्ग दर्शन केंद्र बीकानेर द्वारा केरियर प्रदर्शनी एवम् करियर वार्ता का आयोजन किया गया यू इ बी के नगेंद्र नारायण किराडू ने छात्राओं का मार्ग दर्शन करते हुवे कहा कि अपने करियर बनाने के बारे में अभी सेआप लोगों को सोचना पड़ेगा और समर्पण एवम् अनुशासन और दृढ़ निश्चय से आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हो ।
इस अवसर पर छात्राओं अध्यापक से लेकर आइएएस, एएनएम , एनडीए परीक्षा , बी फार्मा ,सशस्त्र सेना , बनने और कॉलेज व्याख्याता बनने तक की जिज्ञासा जाहिर की और प्रदर्शनी की उपयोगिता को समझा और प्राचार्या श्रीमती मधु पुरोहित जी कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम शाला में होना चाइए जिस से छात्राओं को लाभ मिल सके यही वो अवसर है जब छात्राएं अपने केरियर के प्रति सजग हो सकेंगी और प्रदर्शनी को सराहा और सहयोग भी किया साथ ही यू इ बी द्वारा बनाए गए विभिन्न विषयों से संबंधित पेंपलेट्स भी निशुल्क वितरित किए गए तथा रोजगार विभाग के फ्लेक्स और चार्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका संचालन नगेंद्र किराडू द्वारा किया गया ।