बीकानेर 15 अक्टूबर । विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में खंड स्तरीय विज्ञान नाटक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें विभाग के अनुसंधान अधिकारी श्री सुनील कुमार बोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष विभाग द्वारा विज्ञान नाटक उत्सव का आयोजन किया जाता है किन्तु पिछले 2 वर्ष कोरोना के चलते यह कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाया था। इस वर्ष विधयार्थियों में कार्यक्रम को ले कर काफी उत्साह है।
नगर निगम राजस्व अधिकारी श्रीमती अल्का बुरड़क ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए विज्ञान की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन को आवश्यक बताया। विज्ञान नाटक उत्सव में कुल 26 प्रतिभागियों ने बेहतरीन नाटक पेश किये। प्रतियोगिता में श्री अक्षय जोशी, श्रीमती प्रभा छाबड़ा एवं श्री कैलाश शर्मा निर्णायक के तौर पर उपस्थित रहे। विभाग द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को नगद पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सोफिया स्कूल को राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेज जाएगा। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला समन्वयक श्री करणीदान कच्छावाह ने किया।