ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च चौथे दिन भी जारी रहा।
झंझेऊ / बीकानेर ,14 अक्टूबर। शुक्रवार अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे 3600 एक सूत्रीय मांग पत्र के क्रम में पूर्व धोषित आन्दोलन चरण में आज सुप्रभात को चौथे दिन भी पैदल मार्च बीकानेर से सचिवालय जयपुर हेतु झंझेऊ से रवाना होकर प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में जारी है।
इसमें मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास एवं उप संयोजक गिरजा शंकर आचार्य सम्मिलित हैं।
मंच के कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक ने बताया कि पैदल यात्रा आंदोलन को पूरे प्रदेश से कर्मचारियों एवं विभिन्न संगठनों से समर्थन प्राप्त हो रहा है जिससे पैदल मार्च कर आंदोलन कारियों की हौसला अफजाई हो रही है थकान और पैरों के छालौं की परवाह किए बिना कनिष्ठ सहायक साथियों को ग्रेड पे 3600 दिलाने की मांग पर डटे हुए हैं।
मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ट्वीटर के माध्यम से लगातार निवेदन किया जा रहा है । व्यास ने पैदल मार्च को सम्मानित प्रेस एवं विभिन्न चैनलों द्वारा दिए जा रहे समर्थन को एतिहासिक बताते हुए अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की और से आभार प्रकट किया।