![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
जिला कलक्टर ने कतरियासर में की जनसुनवाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
बीकानेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को कतरियासर में आमजन की समस्याएं सुनी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बरसात के के दौरान गांव में पानी की निकासी नहीं होने, राजकीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय नहीं होने, डिमांड राशि जमा करवाने के बावजूद कृषि कनेक्शन नहीं किए जाने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन के ऊपर से विद्युत लाइन गुजरने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाओं तथा गांव में नया जीएसएस स्थापित करने सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। जिला कलेक्टर ने इनके नियम सम्मत निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा शत-प्रतिशत परिवारों को इसके तहत पंजीयन करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष पूर्ण होने तक लगभग एक हजार दिनों में जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य और पोषण पर पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने सहजन के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक परिवार सहजन के कम से कम पांच पौधे लगाए, जिससे पोषण संबंधी आवश्यकता पूर्ण हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से नशे से दूर रहने तथा बच्चों को शिक्षा के अधिकतम अवसर उपलब्ध करवाने की अपील की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने कतरियासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा केंद्र की ओपीडी एवं आईपीडी व्यवस्था, संस्थागत प्रसव, दवाइयों की उपलब्धता, दवा वितरण एवं स्वच्छता की व्यवस्था, स्टाफ की स्थिति तथा उपस्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने यहां मौजूद मरीजों से व्यवस्था से जुड़ा फीडबैक लिया तथा स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की प्रचार सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, ब्लॉक सीएमओ डॉ. सुनील हर्ष, सहायक अभियंता मुकेश आहूजा तथा भू-अभिलेख निरीक्षक कैलाशदान सहित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।