बीकानेर 12 अक्टूबर । 26वां जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन जिला परिषद् बीकानेर के सभागार में दिनां
बीकानेर, 12 अक्टूबर । 26वां जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा, चीकानेर द्वारा किया गया। समारोह में बीकानेर जिले की राजकीय विद्यालयों में शिक्षा के उन्नयन एवं विकास कार्यों के दान दाताओं / भामाशाहों का शिक्षा श्री के रूप में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, साफा तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा, श्रीमती पद्मा टिलवानी ने बताया कि आज के समारोह में एक लाख से अधिक व 15 लाख तक का सहयोग देने वाले 22 भामाशाहों तथा उक्त भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 05 प्रेरकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल रहे। अध्यक्षता, जिला परिषद् बीकानेर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती नित्या के. ने की तथा विशिष्ट अतिथि श्री यशपाल गहलोत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष व श्री कमल कल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष, राज० कांग्रेस सेवादल रहे।
अतिथियों ने भामाशाहों को और अधिक सहयोग हेतु आह्वान किया। शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक / माध्यमिक बीकानेर, श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी ने आगन्तुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यक्रम में ए०डी०पी०सी० श्री गजानन्द सेवग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अक्षयपात्र फाउण्डेशन बीकानेर द्वारा विद्यार्थियों को दिये जाने वाले मिड-डे-मील का भी डैमो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार भाटी, शा०शि० ने किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री अविनाश व्यास, शिवप्रकाश मोदी, मदन ज्याणी ने विशेष सहयोग किया।