बीकानेर,06 अक्टूबर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल में आज विद्यार्थियों को शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज मिश्रा और पुनीत जयसवाल के अनुभव को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दोनों खिलाड़ियों ने आज के कार्यक्रम का आगाज आरएसवी के सीईओ आदित्य स्वामी के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर भारतीय टीम के कोच रह चुके नीरज मिश्रा ने विद्यार्थियों को शतरंज की बारीकियों, शतरंज के इतिहास, शतरंज के बारे में विस्तार से परिचित करवाया।
विद्यार्थियों के सम्मुख अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने शतरंज के महत्व को स्पष्ट किया तथा कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में शतरंज अत्यंत उपयोगी है। शतरंज हमें सिखाता है कि हम अपनी एकाग्रता को किस प्रकार से बढ़ाएं तथा अपने निर्णय को लेने में किस प्रकार से सक्षम हो। शतरंज खेल से होने वाले विभिन्न लाभो से भी परिचित करवाया। अंतरराष्ट्रीय मास्टर पुनीत जसवाल ने भी शतरंज के प्रति भारत में बढ़ते रुझान और उसके प्राचीन काल में रहे महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। आपने कहा कि विश्वनाथ आनंद जैसे शतरंज के विश्व चैंपियन खिलाड़ी भारत ने दिए हैं। शतरंज में भारत के खिलाड़ियों की अपनी विश्व में एक अलग पहचान है।
विद्यार्थियों के लिए खेल अत्यंत उपयोगी है। विद्यार्थी इसमें जितनी महारत हासिल करते जाएंगे उतना ही उनके लिए किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना आसान होता जाएगा। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने भी नीरज मिश्रा के साथ शतरंज की कुछ चालें खेलते हुए शतरंज में अपने इंटरेस्ट को विद्यार्थियों के समक्ष रखा। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के खिलाड़ी अब प्रत्येक खेल में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं। अध्ययन के साथ-साथ खेलों में भी आरएसवी के विद्यार्थी अब तेजी से अपनी पकड़ बनाते जा रहे हैं तथा जिला, राज्य स्तर से ऊपर उठकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं । शतरंज में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करने वाले नरेंद्र श्रीमाली ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। अतिथियों को आदित्य स्वामी और नीरज श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम के प्रारंभ मै कवियत्री ऋतु शर्मा ने अपने अलग अंदाज में अतिथियों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया।