बीकानेर 09 अक्टूबर जुलूस भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के तत्वाधान में व आईमा ऐ तन्जीम जुलूस साथ मैं निकला भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के अत्ता हुसैन कादरी व मेराज खान ने जुलूस की जानकारी इस प्रकार दी की जुलूस की रवानगी सुबह 7:30 बजे शीतला गेट मोहल्ला दमामियान से जुलूस की रवानगी सैयद हमजा अशरफ के हाथों से झण्डा दिखाकर हुई।
जुलूस में कुराने पाक की तिलावत शहर काजी शाहनवाज हुसैन हाफिज नईमुद्दीन ने की।
जुलूस में हिदायत जुलूस के आदाब र जुलूस में किस तरीके से चलना है तमाम बातें हाफ़िज़ मौलाना नौशाद अहमद वह हाफिज फरमान अली बताई।
जुलूस की रवानगी के वक्त सैयद अहमद साहब मौलाना नौशाद अहमद हाफिज मुनीर अहमद भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के अत्ता हुसैन कादरी भाई साजिद सुलेमानी अब्दुल वाहिद नर्सिंग ट्यूटर हाजी मकसूद अहमद मुफ्ती वाली मोहम्मद गोरी हारून मेमन अनवर अजमेरी ड़ा हैदर मीर्जा इमरान लोदी इनायत कुरेशी मास्टर मन्सुर अली सईद भाई मोहल्ला दमामियान अनके कार्यकर्ता मुफ्ती अशफाक उल्ला गोरी सिकंदर भाई मकसुद अहमद अनवर अजमेरी जुलूस मोहल्ला दमामियान शीतला गेट से शुरू होकर मौहल्ला छिंपा से मोहल्ला पिजारन से गोगा गेट लाल गुफा मोहल्ला गुजरान सिटी कोतवाली मोहल्ला भिशतीयिन सब्जी मंडी कोटगेट होते हुए दो पीर के बाद बांग्ला कस्साबांन जामा मस्जिद के आगे जुलूस पहुंचा।
जुलूस का इस्तकबाल जगह-जगह किया लोगों ने शिरनी बाटी उसके बाद सिटी कोतवाली के आगे कौम नागौरी लोहारा के लोगों ने तमाम वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया जिसमें मौलाना इकरम उद्दीन साहब मौलाना नौशाद अहमद साहब भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के मेराज खान अत्ता हुसैन कादरी का सम्मान किया गया वह प्रशासन का भी शुक्रिया अदा किया। मोहल्ला कस्साबान में पहुंचने के बाद में कारी असगर साहब ने कुरान की तिलावत की हाफिज फरमान अली ने नात पढ़ी कारी असगर साहब ने नाते मुस्तफा पड़ी उसके बाद मौलाना नौशाद साहब ने नाते मुस्तफा सरकार तशरीफ ला रहे हैं पड़ी और सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा के नारों से माहौल को खुशनुमा कर दिया मौलाना साहब ने इस्लाम में जकात के अहम फर्ज को लोगों के सामने रखा नशा ना करने का वादा दिलवाया और गरीबों की मदद गरीबी हटाओ का नारा दिया। जुलूस के लास्ट मौलाना नौशाद अहमद कादरी ने सलातो सलाम पेश किया और सैयद पीर लाल शाह ने दुआ करवाई जिसमें देश में अमन व शांति सुकून बना रहे हमारा प्रदेश तरक्की करें इन तमाम बीमारों के लिए दुआ की गई। जुलूस के आखिर में भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के अता हुसैन कादरी ने तमाम आने वाली जनता का शुक्रिया अदा किया।
जुलूस ए मोहम्मदी का स्वागत और आयोजको व जिला प्रशासन का किया सम्मान
बीकानेर में भारतीय मुस्लिम शांति मिशन के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी शीतला गेट से शुरू होकर मोहल्ला व्यापारयान मैं जाकर संपन्न हुआ इस दौरान बीच में नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष जाकिर नागोरी सचिव अकरम नागौरी व समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा नया कुआ सिटी कोतवाली के पास जुलूस ए मोहम्मदी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया ।
आयोजक समिति के हाफिज नौशाद, हाफिज फरमान अली,अता हुसैन कादरी, साजिद सुलेमानी,मेराज खान,डॉ अब्दुल वाहिद,एवं जिला पुलिस प्रशासन के सिटी सीओ दीपचंद सिटी कोतवाली थाना अधिकारी नवनीत तथा कई उल्मा-ए-कराम(धर्म गुरु) को मोमेंटो देकर शानदार आयोजन तथा शानदार व्यवस्था के लिए सम्मान किया गया।
स्वागत सम्मान समारोह में युसूफ नागौरी, आमीन भोजावत, सलीम नागौरी, मास्टर मोहम्मद इकबाल,इकबाल नागोरी,नूर नागौरी, मेहबूब दाऊदी,हैदर लोहार,मुस्तकीम कलाकार,रऊफ सेठ,इंजीनियर इमरान,माहीन हसन,नासिर नागौरी,उद्दीन खान, फरदीन खान,मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शहजाद,रियाज खान, मोहम्मद अली ,मोहम्मद आरिफ ,इमरान कुमारी वाला, मोहम्मद समीर, आदि कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।