बीकानेर, 10 अक्टूबर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के 26 वें प्राचार्य एवं नियंत्रक का कार्यभार सोमवार को मेडिकल कॉलेज के ही क्षय.एवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. गुंजन सोनी ने कर लिया। अनेक चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ, मेडिकल काॅलेज, पी.बी.एम. स्टाफ ने डॉ. सोनी को गुलदस्ता, पौधा भेंट कर, साफा, पुष्प मालाएं पहनाकर तथा आतिशबाजी कर शुभकामनाएं दी।
डाॅ. गुंजन सोनी ने एम.बी.एस. व एम.डी.की शिक्षा एस.एम.एस. जयपुर से की तथा 3 जुलाई 1999 को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त हुए। तब से लेकर अब तक डाॅ.सोनी क्षय एवं श्वसन रोग विभाग में सहायक आचार्य, आचार्य के साथ अनेक बार पी.बी.एम.अस्पताल के अधीक्षक पद पर अस्थाई रूप में सेवाएं दे चुके है। वे 2017 से क्षय एवं श्वसन रोग विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर सेवारत है। एक सितम्बर 1970 को आई.पी.एस. जितेंद्र सोनी के घर जन्मे डाॅ.गुंजन सोनी मेघावी विद्यार्थी व उसके बाद कुशल चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
सोमवार को मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पी.बी.एम. अस्पताल में राजस्थान में सबसे सस्ता व बेहतर ईलाज होता है । यहां आने वाले रोगियों की बेहतर तीमारदारी की जाएगी तथा राजस्थान सरकार की चिरंजीवी, निःशुल्क दवा वितरण योजना को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किए जाएंगे। पी.बी.एम. अस्पताल में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने, सरकार की जनकल्याणकारी चिकित्सा नीति को लागू करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाॅफ, पैरा मेडिकल व अन्य स्टाफ के साथ सामंजस्य बिठाकर चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी डाॅ.सोनाली धवन व अन्य परिजनों का भी गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया गया।