सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर सेमिनार का हुआ आयोजन
बीकानेर 6 अक्टूबर । गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित शहिद मेजर पुरणसिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर सेमिनार का आयोजन हुआ।
प्रधानाचार्य उमराव कंवर ने बताया कि हर साल छ अक्टूबर को पूरे विश्व मे सेरेब्रल पाल्सी दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बच्चो मे होने वाले इस गंभीर रोग के प्रति आमजन को जागरूक करना है। संजय सांखला ने बताया कि डॉ.अमित पुरोहित ने संबोधित करते हुवे कहा सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चा सामान्य बच्चो के तुलना मे चलने-बैठने और बोलने मे देर करता है एवं शारीरिक कमजोरी के साथ मानसिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है तथा ऐसे विशेष योग्यजन बच्चो को समाज और शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सहानुभूति नही साथ और अपनेपन की जरूरत है।
विपिन जैन ने कहा कि दिव्यांगों मे अद्भुत प्रतिभा होती है बस उन्हें पहचाने की जरूरत होती है।
व्यख्याता ज्योति एवं अशोक श्रीमाली ने कहा कि सेरेब्रल पाल्सी से ग्रसित बच्चो को दवाइयों के साथ फिजियोथेरेपी,स्पीच थैरपी द्वारा ईलाज लेना चाहिए एवं शासन द्वारा भी सही स्वास्थ्य,शिक्षा की आदि योजनाए दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही है। अजय हाड़ा ने आभार प्रकट करते हुवे कहा कि ऐसे आयोजन समाजोपयोगी है।