दीपावली के दिन अपना घर परिवार अपना काम छोड़कर दूसरों के लिए सेवा का कार्य किया
बीकानेर 25 अक्टूबर । असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने की जरूरतमंद अस्पताल में सेवा। मौके पर सेवा करते है, और कहीं भी कोई असहाय या लावारिस किसी भी स्तिथि में किसी भी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हो , उसे उठाकर अस्पताल लेकर आना और इलाज करवाना फिर वापिस उसके निवास स्थान पर छोड़कर आते हैं।
और धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार भी करते हैं और करवाते भी है।
संस्थान के सेवादार कोई जाति धर्म नही देखते, और सभी प्रकार की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराते है।


प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के मौके पर अपना घर परिवार ,अपना काम छोड़कर दूसरों के लिए सेवा का कार्य किया।
पी बी एम अस्पताल में दिन और रात लगातार जुटे हैं ये सेवादार।
दीपावली के दिन अर्ध रात्रि सुबह तक मरीजों की संख्या सैकड़ों में रही। बच्चे व बड़े फटाखो से झुलसने से, कोई वाहन से दुर्घटना होकर आदि प्रकार से अस्पताल पहुंचे।
झुलसे हुवे मरीजों के लिए अलग काउंटर लगाकर मरहम पट्टी की गई।
दीपावली की पूरी रात सेवादार अस्पताल में अपनी सेवाएं दी। उनकी मरहम , पट्टी के साथ इलाज में डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ का सहयोग किया।
सेवादार- राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान मो.जुनैद , कैलाश गहलोत आदि रहे।

