बीकानेर 25 अक्टूबर अक्टूब (नई दिल्ली)। आज दोपहर अचानक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है. जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब 40 मिनट से यूजर्स इन इस प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज की इस समस्या पैदा होने पर लोग न तो मैसेज भेज पा रहे है और न ही उन्हें कोई मैसेज मिल रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार सर्वर डाउन हो जाने से यूजर्स इनका इस्तेमाल नहीं कर पाए. यूजर्स के मैसेज ठीक तरह से डिलीवर नहीं हो पाए तो वे दूसरों से पूछने लगे. इसके बाद पता चला कि कोई भी इनका यूज नहीं कर पा रहा है. WhatsApp क्रेश हो जाने से यूजर्स परेशान रहे. व्हाट्सएप मैसेंजर 530 मिलियन से अधिक यूजर्स: भारत में फेसबुक के 410 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, और इसका व्हाट्सएप मैसेंजर 530 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ देश को अपना सबसे बड़ा बाजार मानता है. वेब और स्मार्टफोन दोनों पर ही वाट्सएप काम नहीं कर रहे है. एंड्रायड, आईओएस और वेब प्लेटफॉर्म सभी पर ये दिक्कत आ रही है. लोगों को न नए संदेश मिल रहे है और न ही वे किसी को संदेश भेज पा रहे हैं.