दो दिवसीय ईद मिलादुन्नबी जलसा पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

0
248

बीकानेर 10 अक्टूबर । जश्ने विलादते रसूल, ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मोहल्ला चूनगरान में 2 दिवसीय नूरानी जलसे का आयोजन किया गया ।

हाफ़िज बिशारत अली ने बताया कि गरीब नवाज नाईट मकतब के बच्चों ने अपनी दीनी कार्यक्रम पेश  किया।

प्रोग्राम में तिलावते कुरआन, हम्दे बारी तआला, तकरीरे,

नातिया कलाम, सुवाल-ज़वाब, सलातो सलाम पढ़ा ।फातिहा ख्वानी, तकसीमे तबर्रूक । दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को अज़ीज़ भुट्टा ने अपनी तरफ से इनाम के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए।