बीकानेर , 01 अक्टूबर। नागौरी तेलियान समाज बीकानेर का 11वां सामूहिक विवाह समारोह 30 अक्टूबर को आयोजित होगा । बीकानेर की गंगा जमुना तहजीब को साकार करने वाले यह कार्यक्रम हमेशा की तरह इस बार भी गजनेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित करने का फैसला लिया गया । शुक्रवार देर रात तक गांठे बांधने अतार्थ तारीख तय करने की रस्म के साथ समाज के शादी वाले घरों में मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई । समाज के सामूहिक विवाह समारोह में इस बार 50 से अधिक जोड़ें विवाह परिणय सूत्र में बंधेंगे ।शादी कमेटी के अब्दुल रउफ राठौड़ ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में बीकानेर के अलावा नागौरी तेली समाज के देशभर के सैंकड़ो मेहमान सम्मिलित होंगे । शनिवार दिन भर दूल्हा दुल्हन के परिवार के लोग एक दूसरे को बधाई देने में मशगूल रहे , यह सिलसिला लग्भग एक सप्ताह चलेगा ।
कल शुक्रवार 30 सितम्बर शाम संजोग भवन पंडित धर्म काँटे के पास नारियल लेने व विवाह की तारीख देने की रसम समुहिक विवाह इंतिजामिया कमेटी की और से एक साथ अदा की गई । कार्यक्रम की शुरुआत मुफ्ती फयाजूदीन साहब ने तिलावते कलाम ए पाक से की । कारी मोहम्मद शाहिद साहब ने पेगेम्बर मोहम्मद साहब की शान में नात शरीफ़ पेश की । मौलवी मोहम्मद इरशाद कासमी ने शादी के लिये वर्तमान समय मे पेगेम्बर मोहम्मद साहब की प्रासंगिकता विषय पर खास तकरीर पेश की।
इस मौके पर समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। शगुन के रूप में करीब इग्यारह सौ से अधिक लोगों को गुड तक्सीम किया गया ।
इस मौके पर अब्दुल मजीद खोखर, हाजी मोहम्मद हारून राठौड़, सैयद अनवर अली एडवोकेट, सैयद अब्दुल हमीद , हाजी मोहम्मद हसन खिलजी, हाजी मोहम्मद सिद्दीक, सैयद महमूद अली, महबूब अली राठौड़, सिकन्दर राठौड़, इस्लामुद्दीन गोरी, आबिद अली, साबिर अली, सैयद मुश्ताक अली,,मोहम्मद अली खिलजी , अब्दुल अजीज राठौड़, अब्दुल अजीज जैदी, अब्दुल क़दीर गौरी, मोहम्मद वसीम, अब्दुल सलाम,मो. इकबाल राठौड़, सेयद मुसद्दीक ,फरहान एडवोकेट, मकबूल अहमद, इशाक अली एडवोकेट, अब्दुल रऊफ राठौड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।