टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 07 अक्टूबर। आचार्य उमाशंकर पाण्डेय स्मृति संस्थान व बीकानेर जिला कुश्ती संगम के संयुक्त तत्वाधान मैं विशाल संभागीय कुश्ती दंगल का आयोजन रेलवे स्टेडियम में संपन्न हुआ। संयोजक अरुण कुमार पांडे व संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि मूख्य अतिथि नीरज के पवन सम्भागीय आयुक्त थे। अध्यक्षता स्वामी विमर्शानन्द गिरी जी अधिष्ठाता श्री लालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ शिवबाड़ी ने की।
अति विशिष्ठ अतिथि श्री भंवर लाल पारीक अध्यक्ष श्री छः न्याति ब्राह्मण महासंघ रहे। रेफरी लक्ष्मण सारस्वत ने भारतीय पद्धति की कुश्तियां करवाई। निर्णायक मंडल में राजेश फोगाट, छोटू,रामप्रताप,रामप्रसाद, महावीर कुमार सहदेव थे। संभागीय स्तर की इस कुश्ती दंगल में हनुमानगढ़, चूरू, विजयनगर, घड़साणा एवं बीकानेर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के पहलवानों ने भाग लिया। महिला कुश्ती के भी रोचक मुकाबले इस दंगल में हुए। विजय हुए महिला पुरुष पहलवानों को नगद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। दर्शक,पहलवान व अतिथिगणों ने दंगल में खूब वीडियो एवं फोटो सूट किए। दूरदराज समेत बीकानेर के नए पुराने अखाड़ों से खलीफा, उस्ताद एवं कोचों ने भी दंगल में शिरकत ।की इस अवसर पर कुश्ती संगम के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, महावीर कुमार सहदेव, मानसिंह बी. एस. एफ (ऐसी) प्रदीप कुमार कमांडो, राजकरण, रामप्रताप, राजेंद्र सिंह राठौड़,जसविंदर सिंह, सुशील कुमार डूड्डी,अमर सिंह गोदारा, रोमन घोड़ेला, नेमपाल चौहान भी उपस्थित रहे एवं सभी ने अपने अपने कार्य को संभाल कर दंगल संपन्न करवाया। इस दंगल में अमर सिंह टोर्मा के द्वारा पहलवानों को मेडिकल सुविधा दी गई ,अमर सिंह पूरे कार्यक्रम में अपनी मेडिकल सुविधा के साथ खड़े रहे ताकि किसी भी पहलवान के चोट लगने पर तुरंत इलाज किया जा सकें।