पु्र्व सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री ने शेरेरां में इंटरचेंज की माँग को बताया वाजिब

0
180


हेमेरां 08 अक्टूबर । रूणिया बास शेरेरां में भारतमाला सड़क परियोजना में लम्बे समय से इंटरचेंज की माँग कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुँचकर पुर्व सार्वजनिक निर्माण व परिवहन मंत्री युनुस खान ने इंटरचेंज की माँग को वाजिब माँग बताया व केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को अवगत कराकर इंटरचेंज कट पॉईंट बनाने का भरोसा दिलाया । मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने बताया कि सोमवार सुबह सर्किट हाउस में ग्रामीणों के साथ पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मुलाक़ात कर शेरेरां में इंटरचेंज कट पॉईंट की माँग का ज्ञापन देंगे ।

पुर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड जाट महासभा के युवा ज़िलाध्यक्ष रामकिशन चौधरी सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत रूणिया बास मण्डल महामंत्री संपत जोशी भाजयुमो ज़िला कार्यकारिणी सदस्य गजानंद शर्मा भाजयुमो रूणिया मण्डल अध्यक्ष गणपत गोदारा चोरूलाल गोदारा गणपत गोदारा जीवराज पुगलिया रूघाराम गोदारा रेंवतराम गोदारा श्रवणकुमार शर्मा भुराराम गोदारा धर्माराम ज्याणी खेतीलाल पुगलिया मुकनाराम ज्याणी रामकिशन बुड़िया किस्तुराम गोदारा दुर्गाराम गोदारा ने किसानों को दिये छोटे पुलियों से आ रही समस्याओं का ज्ञापन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here