बीकानेर 21 अक्टूबर । सावधान इण्डिया 077 की ओर से मिनी फायर बिग्रेड स्टेशन एंड मेडिकल हेल्प लाइन सेंट्रल कंट्रोल रूम का उद्घाटन पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भामाशाह महावीर रांका भी शामिल हुए। टीम सावधान इण्डिया के ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया की तारीफ करते हुए भाटी ने कहा कि भदौरिया व उनके साथियों के यह वास्तव में अनूठे प्रयास है । आम जनता खुद सजग रहे तथा केंद्र सरकार पर पूर्ण रूप से निर्भर नहीं रहना चाहिए। अनेको बार सरकार की एजेंसीज यानी नगर निगम आदि के संसाधन समय पर नहीं पहुंच पाते या संकड़े बाजारों के कारण भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाती है ऐसे में इस प्रकार की निजी व अलाभकारी समाजसेवी संस्था लोगों को आपातकालीन स्थिति में निशुल्क व निश्वार्थ भाव से आम जनता का सहयोग कर रही है ये सराहनीय कदम है आम जनता को आत्म निर्भर इस प्रकार के उदाहरणों से होना चाहिए ताकि समय पर जरूरत मंद को सहायता मिल सके,, ज्ञात हो कि आज स्थानीय सांखला रेलवे फाटक के पास ,,सावधान इण्डिया के द्वारा एक मिनी फायर बिग्रेड स्टेशन का उद्घाटन किया है। टीम के भदौरिया के नेतृत्व में सलीम भाटी, अनीश बागवान, बजरंग सोनी, धन्नू सोनी, क्रांति सोनी, खेम चन्द सोनी, बजरंग हलदुनिया, प्रेम सिंह राठौड़, ओम जी मोदी, भानु प्रताप सिंह, छैलू सिंह बरसलपुर, जाकिर खान, सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार प्रदीप सिंह,सब्बीर रंगरेज, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । भदौरिया ने बताया कि आज दिनाँक 21से 24 की देर रात्रि तक टीम के कार्यकर्ता दीपावली पर्व पर 24 घण्टे सक्रीय रहकर शहर मैं कहीं भी आग लगने की स्थिति में घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करेंगे, साथ ही ट्रोमा सेंटर पर राम दयाल सोनी, कालू उर्फ विनोद पांडे, शिवम सिंह भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया, आदि भी सक्रिय रूप दुर्घटना ग्रस्तों को निशुल्क सेवा प्रदान करेंगे, सहर मैं आपात स्थिति में सांस8के कंट्रोल रूम नम्बर 9414368077 पर संपर्क किया जा सकता है।