टुडे राजस्थान न्यूज़
89.10 प्रतिशत रही उपस्थिति
बीकानेर 08 अक्टूबर । राज्य की सबसे बड़ी सार्वजनिक प्रवेश परीक्षाओं में शुमार प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2022 राज्य के समस्त 33 जिलों के 2590 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए 5,99,294 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 533845 परीक्षार्थी कई जिलों में बारिश के बावजूद परीक्षा में सम्मिलित हुए । परीक्षा में उपस्थिति का प्रतिशत रहा । उल्लेखनीय है कि एन.सी.टी.ई. द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के 372 राजकीय एवं निजी क्षेत्र के अध्यापक शिक्षा संस्थानों / संस्थाओं की 25,420 सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित इस परीक्षा में आवेदन नामांक आवण्टन एवं केन्द्र निर्धारण से लेकर परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्रवेश हेतु काउन्सलिंग तक की विभिन्न प्रक्रियाएं ऑनलाइन सिस्टम से की जाती हैं । परीक्षार्थी अपने लॉगिन एवं पासवर्ड से स्वयं आवेदन करते हैं तथा ऑनलाइन काउन्सलिंग के लिए भी इसी प्रकार अपने संस्था चयन के विकल्प प्रस्तुत करते हैं , सम्पन्न परीक्षा के लिए 24937 वीक्षक , 6754 परिवीक्षक , 2590 केन्द्राधीक्षक , 117 अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक , 2654 मन्त्रालयिक कार्मिक , 5244 सहायक कार्मिक एवं 549 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त थे 1098 कार्मिक एवं अध्यापक प्राधिकृत अधिकारियों के सहयोग के लिए पाबन्द थे । इसके अलावा पर्यवेक्षण की केन्द्र , ब्लॉक , जिला , सम्भाग एवं राज्य स्तरीय बहुआयामी निरीक्षण प्रणाली काम में ली गयी थी । 132 जिला स्तरीय अधिकारी बतौर नोडल अधिकारी कार्य कर रहे थे जबकि जिला एवं सम्भाग स्तर पर श्री गौरव अग्रवाल , निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा 126 विभिन्न स्तर के अधिकारी एवं कार्मिक पर्यवेक्षण दायित्व के लिए तैनात किय गये थे । परीक्षा के संचालन एवं पर्यवेक्षण के लिए कुल मिलाकर शिक्षा विभाग के लगभग 50 हजार अधिकारी एवं कार्मिक तैनात थे । परीक्षा में प्राधिकृत अधिकारी पूरे समय अपने अधीनस्थ परीक्षा केन्द्रों में ( जो कि औसतन 5 थे ) राउण्ड लेते रहे । इसी कुशल प्रबन्धन का नतीजा रहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक अन्जाम दिया जा सका । सुरक्षा की दृष्टि से इस बार केवल राजकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केन्द्र प्राथमिकता से निर्धारित किये गये थें शिक्षा विभाग के अलावा समस्त जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला कलेक्टर एवं प्रशासन के अधिकारियों परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त जिला पुलिस प्रशासन तथा राज्य पथ परिवहन निगम इत्यादि दूसरे विभागों एवं मीडिया द्वारा किये गये सहयोग के लिए शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल , आई.ए. एस . ने आभार व्यक्त किया है ।