अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच की 3600 ग्रेड पे की एक सूत्रीय मांग पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला तथा अन्य अधिकारियों से सकारात्मक वार्ता
जयपुर, 21 अक्टूबर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा एक सूत्रीय मांग ग्रेड-पे 3600 (L-10) के लिए बीकानेर से जयपुर पैदल मार्च मदनमोहन व्यास प्रदेश संरक्षक , कमल नारायण आचार्य प्रदेश संयोजक एवं गिरजाशंकर आचार्य उपसंयोजक के द्वारा बीकानेर से करीब 108 km. (19/1922) परसनेऊ (चूक) तक होने के बाद सरकार के वरिष्ठ के बिनेट मंत्री 50 बीडी कल्ला के वार्ता हेतु बुलाने पर यात्रा आन्दोलन स्थगित कर आज माननीय डॉ. कल्ला से उनके निवास पर सकारात्मक वार्ता हुई ।
तथा उनके निर्देशानुसार श्रीमान् अखिल अरोड़ा IAS प्रमुख शासन सचिव (वित्त) से बिन्दुवार तथ्यों के आधारपर वार्ता हुई जो कि पूर्णतः सकारात्मक रही। तत्पश्चात् मंच द्वारा मा. श्रीमती उषा शर्मा मुख्य सचिव, श्री के के पाठक सचिव वित्त (राजस्व), श्री हेमंत मेरा शासन सचिव (DOP), श्री सुरेश कुमार वर्मा संयुक्त शासन सचिव वित्त (नियम), श्री ललित कुमार संयुक् शासन सचिव (मुख्यमंत्री महो) से भी ग्रेड पे – 3609 (210) स्वीकृति हेतु वार्ता हुई।
वार्ता में मंच के श्री मदनमोहन व्यास की प्रमुख भूमिका रही सभी उच्च अधिकारियों ने ग्रेड-पे 3600 की मांग को तर्क पूर्ण माना और आश्वासन दिया कि समस्त तथ्य मुख्यमंत्री महोदय के ध्यान में लाकर निर्णयात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों ने मंच द्वारा पैदल मार्च पर सकारात्मक रुख दिखाया। वार्ताओं का दौर रात्रि 8.00 बजे तक जारी रहा।