विधायक मद से सिद्धिकुमारी ने स्वीकृत किये 25 लाख
बीकानेर, 02 अक्टूबर। श्री जाम्भाणी साहित्य अकादमी के भवन विस्तार के लिए एंव गुरु जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बीकानेर पुर्व विधानसभा से विधायक सिद्धिकुमारी ने विधायक कोष से 25 लाख की राशी स्वीकृत की है राशी स्वीकृत करने के अवसर पर विश्नोई समाज के गणमान्य लोगों ने विधायक के निवास पर पहुँचकर सिद्धिकुमारी का आभार जताया विधायक ने इस अवसर पर कहा कि मै बिशनोई समाज के 29 नियमों के प्रति सम्मान का स्थान रखती हूँ पर्यावरण के सुधार के लिये जो नियम बनाये थे वे आज भी प्रेरणा देते हैं प्रतिनिधि मण्डल में नोखा विधायक बिहारीलाल बिशनोई ने आभार जताते हुवे कहा कि अकादमी का उद्देश्य विलुप्त होती संस्कृति को बचाना एंव गुरु भगवान की परम्पराओं का पुनर्लेखन करना व साहित्यकारों का सम्मान करना जैसे कार्यों के माध्यम से जीव दया के प्रति प्रतिबध रहना है।
अकादमी की उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रा बिशनोई ने विधायक सिद्धिकुमारी को अभिनंदन पत्र भेंट किया इस अवसर पर समाजसेवी राजाराम धारणिया , जीवरक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणिया , अध्यापक राम स्वरूप बिशनोई उपस्थित रहे।