जिला कलक्टर ने ली बैठक, हैरिटेज रूट का लिया मुआयना
बीकानेर, 10 अक्टूबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर सोमवार को उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और रामपुरिया हवेलियों के आसपास के हैरिटेज रूट का मुआयना भी किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि अगले वर्ष 14 और 15 जनवरी को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव और इससे पूर्व होने वाले बीकानेर काॅर्निवल को वृहद् स्तर पर आयोजित करने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाएं। ऊंट उत्सव के दौरान बीकानेर की कला, संस्कृति, परम्पराओं, रहन-सहन, खान-पान और तीज-त्यौहारों से देशी और विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाया जाए। इसी प्रकार परम्परागत तरीके से आयोजित होने वाली शोभा यात्रा और विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आकर्षक तरीके से आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर काॅर्निवल का आयोजन भव्य तरीके से हो। इसमें प्रत्येक शहरवासी की भागीदारी के प्रयास किए जाएं। ऊंट उत्सव के दौरान नापासर के चिन्हित क्षेत्र में अग्नि नृत्य और म्यूजिकल नाइट आदि करवाने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार मसाला चौक में पारम्परिक खाद्य सामग्री की स्टाॅल्स लगवाने और लाइव फोक म्यूजिक काॅर्नर की शुरूआत भी शीघ्र करने के निर्देश दिए।