बीकानेर 22 अक्टूबर । वार्ड नंबर 42 में स्थित नरसिंह सागर में चारदीवारी और प्रकाश व्यवस्था हेतु 55 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास स्थानीय पार्षद लक्ष्मी देवी स्वामी द्वारा किया गया। पार्षद लक्ष्मी देवी स्वामी ने बताया कि इसके अंदर पिछले 7 सालों से मिट्टी भरवाने का कार्य करवा रही हैं। लगातार प्रयास करने के बाद तत्कालीन प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अनुशंसा करने पर UIT ने 55 लाख रुपए का कार्य करवाने की निविदा जारी की है।
जल्दी इसके अंदर भ्रमण पथ बनाया जायेगा तथा पेड़ पौधे लगाकर विकास किया जाएगा। पार्षद ने बताया कि यहां पर अंधेरा होने के कारण है रात्री मे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जिसके लिए कई दफा पुलिस बुलानी पड़ती है। चारों तरफ दरवाजे लगाकर खुलने का और बंद होने का समय निश्चित कर दिया जाएगा जिससे असामाजिक तत्व अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे और पूरी तरीके से प्रकाश व्यवस्था करवाई जाएगी ।पार्षद लक्ष्मी देवी के साथ गुलशन बानो गोमती देवी शहनाज जैतून हसीना मुन्नी बानो सहित मोहल्ले की गणमान्य महिलाएं मौजूद रही।