वार्ड 72 में पानी की समस्या को लेकर अभियंता को मोहल्ले में ही वस्तु स्थिति से अवगत करवाया ।
बीकानेर- 01 अक्टूबर । वार्ड 72 के धोबी मोहल्ले में काफी समय से कम प्रेशर के कारण पानी की समस्या से धोबी मोहल्ला,पाटा गली व आस पास की गलियों झुंज रही है,इस समबंध में पिछले 7 रोज पहले बीकानेर सेवा योजना की सचिव,व सामाजिक कार्यकर्ता वीणा पारीक द्वारा जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नगर खण्ड द्वितीय को पत्र लिखकर ऊक्त समस्या से अवगत करवाया गया,साथ ही इस ज्वलंत समस्या से निजात पाने हेतु वीणा पारीक लगातार जलदाय विभाग के अभियंताओं के सम्पर्क में रही,अनन्त आज विभाग के अभियंता ललित सोनी ने मोहल्ले में आकर मौका मुआयना किया इस अवसर पर कीर्ति पारीक,सरस्वती पारीक व अन्य मौजूद थे,श्रीमती वीणा ने अभियंता को बताया कि नयाशहर टँकी से जुड़ाव सोनगिरि लाइन का ये क्षेत्र निश्चित रूप से टेल पर है किंतु यह क्षेत्र ढलाई में होने के बावजूद कम प्रेशर के कारण क्षेत्र के घरों में ग्राउंड फ्लोर पर भी बहुत ही धीमी गति से पानी कम प्रेशर के साथ आता है,जिससे क्षेत्र के लोगो को भारी समस्या से झूझना पड़ता है,साथ ही पारीक ने अभियंता महोदय से पानी की सप्लाई के समय मे भी परिवर्तन हेतु कहा । जिस पर अभियंता श्रो सोनी ने समस्या को दुरुस्त करने के साथ समय परिवर्तन का भी भरोसा दिलाया ।
वीणा पारीक
सचिव
बीकानेर सेवा योजना
9509606598