सरस वेलफेयर सोसाइटी भारत के तत्वाधान में डायबिटीज सेंटर पीबीएम अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
बीकानेर, 01 अक्टूबर। सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत पूनरासर के नेतृत्व में सरस वेलफेयर सोसाइटी का लगातार चोहदवें रक्तदान शिविर का आयोजन डायबिटीज सेंटर राजकीय पीबीएम अस्पताल मैं संपन्न हुआ जिसमें कुल 84 चोरासी रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
सरस वेलफेयर सोसाइटी के शिविर संयोजक भामाशाह मनोज सारस्वत खारडा ने कहा कि रक्तदान महादान का कार्य है हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं जब हम शहर में मरीजों को भर्ती कर आते हैं तो रक्त की जरूरत होती है यही सोच सरस वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर की नींव बनी है।
शिविर के सह प्रभारी भामाशाह इमीलाल सारस्वत खोड़ा ने कहा कि सरस वेलफेयर सोसाइटी ने अनेकों सेवा कार्य जिसमें पीबीएम अस्पताल में डीडीसी दवा की दुकान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही ट्रॉली और व्हीलचेयर भी समय-समय पर सरस वेलफेयर सोसायटी भामाशाह के सहयोग से मरीजों के लिए समय-समय पर उपलब्ध करवाती है।
आज एक व्हील चेयर और एक मरीजों के लिए ट्रॉली डायलिसिस सेंटर के लिए भामाशाह वेद प्रकाश जस्सु सारस्वत ने अपनी माता पिता के याद में डायलिसिस सेंटर के मरीजों के लिए भेंट की।
रक्तदान शिविर के बाहर लगे टेंट में रक्त दाताओं के लिए पोष्टिक भोजन खाने की व्यवस्था की गई और साथ ही गरमा गरम दूध सभी को पिलाया गया।
प्रांगण में मंच पर उपस्थित सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सारस्वत पूनरासर एवं मनोज सारस्वत खारडा सत्यनारायण जी तावणिया रीडी, सरपंच प्रतिनिधि नापासर रतिराम तावणिया, सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजूराम सारस्वत राजेरा, जस्सूसर मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश ओझा, सारस्वत समाज हरिद्वार धर्मशाला के अध्यक्ष सागरमल सारस्वत, सुशील जी तावणिया, सरवन सारस्वत ,विष्णु सारस्वत, बीरबल सारस्वत, रामनिवास तावणिया, सुंदरलाल जी सारस्वत ओम सारस्वत राजेरा, देवेंद्र सारस्वत, शोभा सारस्वत ,दिनेश ओझा, शिव कुमार सारस्वत गांव गुसाईसर बड़ा, तनुज सारस्वत, भगवान देव सारस्वत कोलायत, देहात महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम सारस्वत ,महामंत्री विमला ओम उपाध्याय, सीमा पारीक, आदि सभी ने रक्त दाताओं का मोमेंटो और प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र सप्रेम भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहओं का सम्मान अयोध्या नगरी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर के तेल चित्र भेंटकर किया गया।
चिकित्सा स्टाफ जिन्होंने रक्तदान शिविर ने अपनी अग्रिम भूमिका निभाई उनका हार्दिक अभिनंदन और सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया। जिसमें डॉक्टर कुलदीप मेहरा सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सीनियर लैब टेक्नीशियन जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ मोनिका मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीशियन अशोक छंगाणी रणजीत जोशी ,विनायक शंकर परिहार ,किशोर कुमार, अजमल हुसैन ,संजय जोशी ,मोहम्मद आसिफ, राहुल अग्रवाल वीरेंद्र बेनीवाल ,सचिन मीना ,अंकित, वैशाली, इन सभी चिकित्सा स्टाफ को सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया।
मंच पर आए हुए मुख्य अतिथिओं का सम्मान और स्वागत राजस्थान का साफा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।
मंच का संचालन सरस वेलफेयर सोसाइटी के रक्तदान शिविर के प्रभारी एडवोकेट मुकेश ओझा द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर के कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी समाजसेवी देवेंद्र सारस्वत और मदन लाल,सारस्वत नारसीसर दीनदयाल सारस्वत बिंजासर
रहे।
कार्यक्रम के अंत में रक्तदान शिविर में रक्तदान देने वाले सभी रक्त वीरों और इस रक्तदान शिविर में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाह का आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष सुंदरलाल सारस्वत राजेरा ने किया।