बीकानेर 19 अक्टूबर । बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में दीपावली त्यौहार को बच्चों ने पटाखे छोड़कर धूमधाम से मनाया इस अवसर पर सभी बच्चों को प्राचार्य डॉ सुषमा बिस्सा ने दीपावली पर्व की विशेषता बताते हुए बच्चों को पटाखे छुड़ाते हुए बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
साथ ही पर्यावरण का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश देते हुए सभी को इस पर्व पर मिठाई व पटाखों का वितरण किया और इसी के साथ सभी को पर्यावरण स्वच्छ बनाए रखने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग न करने का संदेश देते हुए सभी बच्चों को एक एक कपड़े का बना थैला भेंट किया और समझाया कि पॉलीथिन का बहिष्कार करें पर्यावरण को शुद्ध रखनै के लिए बचपन से हुई आदत बनाएं व अपने परिवार जन को भी इस बारे में बताएं इस पर्व को मनाने के लिए अध्यापिका गायत्री आचार्य व तैयब्बा ने विशेष सहयोग दिया।