स्पीड फ़ोर्स सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी राजस्थान ऑटोमोबाइल का शुभारंभ

0
229

सीकर, 09 अक्टूबर। स्पीडफोर्स भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और नंबर 1 मल्टी-ब्रांड दोपहिया वाहन सर्विस फ्रैंचाइज़ी चेन कंपनी है। भारत की तेजी से उभरती इस कम्पनी “स्पीडफोर्स” का 285 वां दोपहिया वाहन सर्विस सेण्टर जगमलपुरा रोड स्थित राजस्थान ऑटोमोबाइल का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं सभापति जीवण खां ने किया। इस मौके पर पेन इंडिया मार्केटिंग के हेड हिमांशु भाटिया, टेक्निकल हेड आसिफ, मार्केटिंग लीडर उजास पटेल, ऑटोमोबाइल निदेशक समीर व राशिद जाजोद उपस्थित रहे ।

कम्पनी के हिमांशु भाटिया ने बताया कि स्पीडफोर्स के इस सेण्टर पर अब कस्टमर एक ही छत के नीचे बजाज, हीरो, टी.वी. एस, हौंडा, यामहा आदि सभी ब्रांड्स के दोपहिया वाहनों की सर्विसिंग व रिपेयरिंग प्राप्त सकते हैं, इस सर्विस सेंटर में हमारे कस्टमर्स क्युक सर्विस,ब्रेक डाउन , बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, ऑइलिंग, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, ई वी चार्जिंग व ई वी सर्विसिंग तथा AMC आदि सर्विसेज भी प्राप्त कर सकते हैं। इस सेण्टर पर कस्टमर्स को हर ब्रांड के दोपहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स भी मिल सकेगें । इस मौके पर डॉ अली हसन, महावीर सरपंच, जाकिर, आकाश कुमावत, मुन्ना राम, अनवर हुसैन, एड साजिद , इशाक थानेदार सहित अनेक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here