बीकानेर, 21 अक्टूबर I स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया धार में प्रशिक्षण रत बीकानेर की होनहार छात्रा हर्षिता शेखावत ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडों चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल कर एक बड़ी उपलब्धी भारत के नाम की है I
हर्षिता के कोच नरेश भावसर ने बताया कि नेपाल ताईक्वांडों संघ द्वारा वर्ल्ड ताईक्वांडों के तत्वावधान में 23 से 26 सितंबर तक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से हर्षिता शेखावत ने प्रतिनिधित्व कर जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता I उन्होनें बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत सहित साउथ कोरिया, मलेशिया, श्री लंका, पाकिस्तान, भूटान, केन्या बांग्लादेश, नेपाल, हांगकांग आदि 16 देशों ने भाग लिया I
सिल्वर मेडल जीत कर आने के पश्चात हर्षिता शेखावत का मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के अनेक स्थलों पर स्वागत किया गया I