![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
एनसीसी दिवस पर कैडेट्स ने भारत की एकता एवं अखंडता विषय पर बनाई आकृति
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 27नवंबर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में 75 वें एनसीसी दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारत की एकता एवं अखंडता विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विजयश्री गुप्ता, ANO डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा व केयर टेकर डॉ. ऋचा मेहता की देखरेख में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ l पीबीएम अस्पताल में जाकर कैडेट कोमल चौरसिया ने रक्तदान किया । राष्ट्रीय एकता का सन्देश देने हेतु कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई । मानव श्रृंखला बनाकर राजस्थान के मानचित्र को उकेरा।
एकता की आवश्यकता बतलाने वाले विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया जिनमें कैडेट मैना सियाग, पूजा बिश्नोई,पूनम, गणपति, मनीषा खिचड़, नीतू नायक ‘ प्रियंका, दोनिका,परमप्रीत कौर,पूजा राजपुरोहित एवं उर्मिला ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । राष्ट्रीय एकता व अखण्डता में एनसीसी कैडेट्स के योगदान विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सीनियर कैडेट दिव्या सिंह सांखला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।