![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
कपड़ों के प्रेस करने वाले मुकेश ने दिखाई ईमानदारी
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 24 नवंबर । अभी भी इमानदारी जिंदा है, नाम मुकेश लोहिया पैसा कपड़ों के प्रेस करना पवन पुरी में रहने वाले मुकेश की दुकान कोचरों के चौक में है,कपड़ों की प्रेस का कार्य करता है ,कल दिनांक 23,नवम्बर को मोहले में शादी समारोह के मकान से कपड़े प्रेस होने के लिए वहां पर आए ,कपड़े देकर वहां से शादी समारोह वाले चले गए ,बाद में जब मुकेश ने प्रेस के लिए कपड़े निकाले तब उसके अंदर ₹40000 रुपये ओर सोने की अंगूठी ओर एक चैन उसमें मिली, मुकेश ने तुरंत मालिक को फोन किया और मालिक को बोला, कि आपकी अमानत मेरे पास है आपके कपड़ों के अंदर रुपए चेन व अंगूठी मिली है तो कृपया आप इसे ले जाइए ,मालिक तुरंत वहां पर पहुंचा , मालिक उसकी इमानदारी से बहुत खुश हुआ और उस को उचित इनाम दिया , और उसको धन्यवाद बोला ,पूरे मोहल्ले में इस बात की चर्चा है कि अभी भी इमानदारी जिंदा है, जब मुकेश को पूछा गया तो मुकेश ने एक ही जवाब दिया ,मुझे इमानदारी का पैसा चाहिए, गलत पैसा कभी भी नहीं चाहिए । और हर इंसान को भी इमानदारी रखनी चाहिए।