टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 24 नवंबर। श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय की छात्रा टीना पारीक को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के तत्वाधान में एसजीएन खालसा पी जी महाविद्यालय श्रीगंगानगर में आयोजित 100 व 200 मीटर दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता घोषित किया गया।
महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में टीना पारीक को प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना व संकाय सदस्यों द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए खेल जगत में राष्ट्र का नाम रोशन करने की भावना व्यक्त की गई। श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर व सचिव CA माणक कोचर ने टीना पारीक को शुभकामनाएं प्रेषित की।
खेल प्रशिक्षक अरुण सक्सेना ने बताया कि टीना अंतर जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।