![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
डा.कुलदीप सिंह सैनी को जयपुर में मिला सम्मान
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 28 नवंबर । बीकानेर के पी बी एम हॉस्पिटल के डा.कुलदीप सिंह सैनी को जयपुर में मिला सम्मान।
औषध विभाग के चिकित्सक डॉ कुलदीप सिंह सैनी को वरिष्ठ चिकित्सक पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डॉ सैनी को यह सम्मान उनके मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट ,प्रशांसनीय योगदान और एपीआई , राजस्थान अध्याय में भी विशेष योगदान के सम्बन्ध में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर में आयोजित कॉन्फ्रेंस 26-27नवम्बर2022 को समूचे राजस्थान चिकित्सकों के सम्मेलन 33 वीं राजएपिकोन-22 में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद , निशानेबाज, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कर्नल राज्यवर्धन सिंह ने प्रदान किया , इस अवसर पर राज्य के v अन्य राज्यों के ख्यातिनाम चिकित्सक उपस्थित थे।