![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
डूंगर महाविद्यालय में नेट, सेट व जेआरएफ की तैयारी की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 25 नवंबर । राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “नेट व जेआरएफ की तैयारी” विषय पर इन्टरेक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. इन्दर सिंह ने लोक प्रशासन अपने उद्बोधन में लोक- प्रशासन विषय को व्यक्तित्व के विस्तार, समाज, देश व विश्व के चिन्तन से सम्बन्धित विषय माना व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही समय प्रबन्धन के साथ अपनी सोच को साधने व उपलब्ध संसाधनों का सही समय पर सही उपयोग करने से विद्यार्थी किसी भी परीक्षा को आसानी से पास कर सकते है।
मुख्य वक्ता सुश्री अर्पिता चौधारी ने नेट, सेट व जेआरएफ की तैयारी की रणनीति पर विस्तृत चर्चा करते हुए, महत्वपूर्ण पुस्तको, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र ऑनलाइन टेस्ट व एम.ए. पूर्वाध के साथ ही परीक्षा की तैयारी पर बल दिया। विभाग प्रभारी डॉ. साधना भंडारी ने इन परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को विस्तार से स्पष्ट किया व विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रभा शेखावत व विभाग स्वयंसेवी मोहन लाल के सहयोग से किया गया।