![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
डॉ अल्लामा इकबाल का जन्मदिन उर्दू दिवस के रूप में मनाया
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 09 नवंबर । तहरीक ए उर्दू राजस्थान द्वारा आज डॉ अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के अवसर पर उर्दू दिवस मनाया गया व उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा ” हर एक जुबां से मीठी उर्दू जबा हमारी हम इसके पास बा ये पास बा हमारी “ आज हमें फक्र के साथ कहना पड़ता है कि उर्दू की जाए पैदाइश हमारे देश वतन हिंदुस्तान में हुई जिसमें अंग्रेजी पंजाबी हिंदी उर्दू अरबी फारसी संस्कृत हिंदी कई जवानों से मिलकर के यह जवान बनी सन1947 से पहले राजा महाराजाओं के जमाने में कोर्ट कचहरी में उर्दू जबान का इस्तेमाल होता था आज भी चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या हाई कोर्ट आज भी कोर्ट मे उर्दू ही की तहरीर लिखी जाती है मैं खासतौर से हमारे उन नौजवान उर्दू दाँ से गुजारिश करना चाहता हूं कि आपको उर्दू की खिदमत करने का मौका मिला है तो आप इसके फलाँ के लिए इसकी तरक्की के लिए बच्चों को पढ़ाएं।
मैं हिंदुस्तान के हर समाज के लोगों से गुजारिश करूंगा कि इस मादरी जबान को अपनी जबान समझ कर अफने बच्चों को स्कूल व काँल़जो मे पढाये
इस अवसर पर शमसुद्दीन सुलेमानी ने कहा कि हमने माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक जी गहलोत राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को कई बार ज्ञापन दिए हैं कि जहां उर्दू मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र है वहा पर उर्दू विषय खोला जाए जिन स्कूलों में 20 बच्चे पढ़ने वाले हैं वहां पर पढ़ने के लिए उर्दू के व्यवस्था की जाए।
मोहम्मद मूसा ने इस अवसर पर कहा के कॉलेजों में बच्चे उर्दू विषय लेना चाहते हैं लेकिन उर्दू विषय नहीं होने के कारण व आज भी उर्दू पढ़ने से वंचित रह रहे हैं इसलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय से राजस्थान की कांग्रेस सरकार से निवेदन करना चाहता हूं के कॉलेजों में उर्दू पढ़ाने की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर अनवर अजमेरी, शकील स्टार नेता,फैज़ल खान,रियाज सुलेमानी, अमीर हसन,इस्माइल खिलजी, अरसद कादरी, सिराजुद्दीन, असगर गौरी, अकरम, खुर्शीद अहमद,साजिद ph, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद अरमान,सादाब अहमद, अनीस, उमर फारूक आदि उपस्थित रहे।