![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
बीकानेर में होगा अखिल भारतीय कला कुंभ का आयोजन -डाॅ.नीरज के पवन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 09 नवम्बर। मरु चित्रकार शिविर के संभागी चित्रकारों ने बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्षमण व्यास को बीकानेर संभाग मुख्यालय पर मरू चित्रकार शिविर आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ .नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में अखिल भारतीय कला कुंभ का आयोजन करने हेतु कार्य योजना का निर्माण किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पूरे देश भर के लगभग 200 कलाकारों को 7 दिन तक बीकानेर में आमंत्रित किया जाए और कलाकारों से आग्रह कर उनकी इच्छा के विषय पर चित्र बनवाएं इसके लिए स्थानीय स्तर पर संसाधन जुटाए जाने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही देश की कला संस्थाओं से भी संपर्क कर उन्हें जोड़ने का प्रयास किया जाए, पवन ने कहा कि कलाकृतियों से होने वाली आय को नेक काम में लगाया जाएगा इस अवसर पर कलाकारों के दल में राजस्थानी भाषा साहित्य संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष राजेंद्र जोशी, राजाराम स्वर्णकार अनिकेत कच्छावा, योगेंद्र रोहित ,रवि कुमार शर्मा, रवि कुमार मोयल, खेमचंद शर्मा ,कमल किशोर जोशी, शंकर राय ,शिव कुमार व्यास , एवं मालचंद पारीक सहित अनेक कलाकार उपस्थित रहे।