![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
“भारत का राष्ट्रपति” विषय पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 23 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा “भारत का राष्ट्रपति” विषय पर पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वर्तमान में यह ई – लर्निग के बढ़ते महत्व को देखते हुए डॉ प्रभा शेखावत के नेतृत्व में पांच दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया व इस वर्कशॉप में पीपीटी डिजाइन, कांटेक्ट, व प्रेजेंटेशन के गुर बताएं गए।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन संप्रेषण का एक बेहतरीन माध्यम है जिसमें रंग, फॉन्ट, डिजाइन व भाषा के माध्यम से विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति को और बेहतर बना सकते हैं तथा अपने आप को सशक्त मानव संसाधन के रूप में तैयार कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेखनी राठौड़, द्वितीय स्थान हिमांशु शर्मा व तृतीय स्थान पूनम सारण ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुमित्रा चारण, डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, व डॉ. मैना निर्वाण ने निभाई। डॉ. साधना भंडारी व डॉ. नरेंद्र नाथ ने प्रेजेंटेशन को और बेहतर बनाने के सुझाव दिए । इस प्रतियोगिता का सफल संचालन स्वयंसेवी मोहनलाल के सहयोग से किया गया।