![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
मंगलवार को होंगे रोलर स्केटिंग के फाइनल मुकाबले
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 28 नवंबर । 66 वी राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता रोलर स्केटिंग के मुकाबले सैंट विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्केटिंग रिंग पर आयोजित किए गए 17 19 वर्ष में आज रिंग रेस की अनेक रोचक स्पर्धा संपन्न हुई जिनमें मेजबान बीकानेर जयपुर व जोधपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया आयोजन से जुड़े निपुण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज हुए स्पर्धाओं में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोडा नेनिरीक्षण किया ।
इसके साथ साथ निदेशालय से निर्णायक मंडल की राज्यश्री ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया प्रतियोगिता में बच्चों को किसी प्रकार की चोट व दुर्घटना से बचने के लिए प्राथमिक चिकित्सा का पुख्ता प्रबंध किया गया है आज निरीक्षण के दौरान अनिल बोडा ने खिलाड़ियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें खेल भावना से खेलने की बात कही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फेडरेशन से जुड़े योगेंद्र खत्री वह राहुल खत्री अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं इस प्रतियोगिता की संयोजक विवेकानंद स्कूल की प्रिंसिपल निधि गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों की आवास और भोजन की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही रखी गई है मंगलवार को रिंग रेस के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।