![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सोनी की पत्नी का हुआ निधन
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 25 नवंबर । वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार और समाजसेवी कुमार सोनी की पत्नी लक्ष्मी देवी का निधन हो गया। लक्ष्मी गई पिछले कई दिनों से सांस की तकलीफ से पीड़ित थी जिनका शुक्रवार की सवेरे निधन हो गया। उन्होंने बताया कि इनकी अंतिम यात्रा 10:30 बजे विश्वकर्मा गेट के बाहर उनके निवास से होगी जो सैटलाइट अस्पताल के सामने चुना भट्टा के पास समाज के शमशान ले जाया जाएगा । उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत और अनेक संस्थाओं के लोगों ने शोक प्रकट किया है ।मालिक उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।