टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 30 नवंबर । संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के तत्वधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नियमतिकरण को लेकर मुलाकात की अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया कि जल्दी से आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा . सम्भागीय अध्यक्ष मंसूर अली ने बताया की मुख्यमंत्री जी से मिलने वालों में nhm nuhm व मदरसा पैरा टीचर शिक्षक आदि संविदा कर्मी शामील थे ।
संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के nhm मैनेजमेंट इकाई के किशोर व्यास व अरुण बिस्सा, रविन्द्र आचार्य, शशि व्यास, केदार व्यास,महेश पुरोहित,जितेंद्र छंगाणी,आनंद पुरोहित,सुखदेव ओझा, व मदरसा पारा शिक्षक शहजाद अहमद शनाज बानो तबस्सुम बानो मोहम्मद साजिद मोहम्मद जफर मोहम्मद जुबेर मकसूद अहमद इम्तियाज मोहम्मद अहमद अफजल शफीक अहमद मंजूर अहमद टीम के सभी साथीयो ने पहले bd कल्ला व उसके बाद cm साहब से पुर जोर तरीके से मिलकर अपनी नियमितिकरन की माँग को रखा संविदा कार्मिको ने मुख्यमंत्री क को कहा कि पुरानी सर्विस को राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट 2022 के तहत शून्य मान लिया गया है जिसके कारण उनकी स्क्रीनिंग संविदा रूस के बिंदु संख्या 20 के तहत नहीं हो पा रही है अतः पुरानी सर्विस को काउंट किया जाए व बिंदु संख्या 20 के तहत स्क्रीनिंग करके पदों का सृजन कर कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने आश्वासन दिया कि मामला उनके संज्ञान में है जल्दी इसके बारे में निर्णय होगा आप धैर्य बनाए रखे ।