![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
संविदा नियम के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 26 नवंबर । शनिवार को बीकानेर में संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वधन में शमशेर गांधी के आह्वान पर कैंडल मार्च निकाल कर नए सविदा नियम 2022 का विरोध किया गया। मंसूर अली ने बताया की कैंडल मार्च में बीकानेर के मदरसा पेराटीचर, चिकित्सा विभाग नरेगा के संविदा कर्मियों ने भाग लिया। कैंडल मार्च जिला कलेक्टर से प्रारंभ होकर पब्लिक पार्क में स्थित इंदिरा फाउंटेन में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर जाकर खत्म हुआ।