![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
संविधान लिखने का मौका मिला तो अधिकार सबको दिया -अताउल्ला
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया
बीकानेर, 26 नवंबर। पाबूबारी के बाहर अम्बेडकर चौक में शनिवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बहुजन समाज पार्टी द्वारा कार्यक्रम रखा गया। जिला प्रभारी बसपा अताउल्ला ने बताया कि कार्यक्रम शुरु करने से पूर्व बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के राजस्थान प्रदेश के उपाध्यक्ष सीताराम सिला ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।
शिक्षा के प्रति जागरुक होने का आह्वान भी उन्होंने किया। जिला प्रभारी बसपा अताउल्ला ने बताया कि भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर ने हमेशा गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यक उत्थान के लिए कार्य किए। अम्बेडकर सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। डा. भीमराव अम्बेडकर को संविधान लिखने का मौका मिला तो हर वर्ग के समाज को बचाने तथा शोषित को न्याय दिलाने तथा अपने-अपने धर्म व संस्कृति की रक्षा पूजा-अर्चना कर अधिकार सबको दिया। जिलाध्यक्ष रामप्रताप ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर साजिद मुगल, राजकुमार हटीला, नत्थमल गेधर, रवि हटीला, मनोजश्री, पवन हटीला आदि मौजूद थे।