![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
सादुल क्लब के तत्वावधान में अंतर क्लब टूर्नामेंट का आगाज़
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 25 नवंबर ।सादुल क्लब के तत्वावधान में अंतर क्लब टूर्नामेंट का आगाज़ 24 नवंबर को हुआ जो की 27 नवंबर तक चलेंगे. क्लब के सचिव श्री हनुमनसिहं राठौड़ ने बताया कि इन टूर्नामेंट में दस शहरों से विभिन्न क्लबों से दो सौ खिलाडी भाग ले रहे हैं . इन टूर्नामेंट में आज लॉन टेनिस व स्नूकर में व लॉन टेनिस की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमे लॉन टेनिस में गंगानगर क्लब 8/2 से विजयी रहीं. जोधपुर की उमेद क्लब व अलवर क्लब ने भी दो दो हाथ किये।