![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स का स्वागत
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 09 नवंबर । गुजरात के केवड़िया में स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में राजकीय महारानी सुदर्शन गर्ल्स महाविद्यालय बीकानेर व यूनिट 3 राज गर्ल्स बटालियन जोधपुर के 3 कैडेट्स चांदनी राजपूत, पूजा राजपुरोहित, करिश्मा राजपुरोहित ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट डॉ.विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया इनका चयन पहले जयपुर में आयोजित कैंप से किया गया और इसके बाद तैयारी के लिए राजपीपला गुजरात में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कैंप आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सम्मुख कैडेट्स ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कैंप के दौरान आयोजित गतिविधियों में अव्वल रहने पर गुजरात के एडीजी मेजर जनरल अरविंद कुमार ने कैडेट्स चांदनी राजपूत, पूजा राजपुरोहित, करिश्मा राजपुरोहित को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विजय श्री गुप्ता,केयर टेकर रिचा मेहता व समस्त स्टाफ ने बधाई दी। महाविद्यालय पहुंचने पर कैडेट्स का स्वागत किया गया।