![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0049.jpg)
गंगाशहर में साकार हुआ श्याम दरबार
![]( https://todayrajasthannews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241003-WA0050.jpg)
टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर, 0 6 नवम्बर। रविवार को गंगाशहर के सारड़ा गार्डन में बाबा श्याम खाटू के भव्य कीर्तन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में श्याम प्रभु का विशेष शीश दरबार सजाया गया जिसमें बाबा का सुंदर पुष्प श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर सूरत के पूरण शर्मा, आगरा के इदरेश डाकोर व मयंक सोनी ने अपने अपने भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को खूब रिझाया। कार्यक्रम में खाटू श्याम जी अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई और भोग लगाया गया तथा पुष्प और इत्र की वर्षा भी की गई।