टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर 10 दिसंबर । राजकीय डूंगर कॉलेज के एमनेस्टी प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में “मानवाधिकारों का संरक्षण” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. साधना भंडारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना है, कि दुनिया में सभी लोग अधिकारों के मामले में बराबर हैं व लोगों के बीच भाषा, नस्ल, रंग, लिंग, धर्म, अन्य विचार, संपत्ति, राजनीतिक आदि बातों के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस वर्ष की थीम “गरिमा स्वतंत्रता एंव सभी के लिए न्याय” है।
वर्ष 2023 में मानवाधिकार दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। प्रतिभागियों ने अपनी कल्पना को उड़ान देते हुए मानावाधिकार संरक्षण विषय पर अत्यन्त सारगर्भित पोस्टर बनाए । कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विजय कुमार ऐरी ने प्रतियोगिता के परिणामों कि घोषणा की । पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दिक्षा जाखड़, द्वितीय स्थान हेमन्त मीणा व तृतीय स्थान रंजना धवल ने प्राप्त किया। लेखनी राठौड़ व निकिता जयपाल के पोस्टर को विशेषरूप से सराहना मिली।
निर्णायक मंडल में डॉ.इन्दर सिंह, डॉ.अरुणा चक्रवर्ती व डॉ.नरेन्द्र कुमार सम्मिलित रहे। एमनेस्टी प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. आनंद खत्री, डॉ. प्रभा शेखावत व मोहन लाल उपस्थित रहे।