टुडे राजस्थान न्यूज़
बीकानेर,03 दिसंबर I अध्यापकों एवं अभिभावकों का सतत संपर्क विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं ज्ञानार्जन के लिए बहुत जरूरी है,शिक्षा विभाग का यह कदम बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर एक सकारात्मक कार्य है I समाज सेवी भामाशाह नारायण बिहानी ने स्थानीय जस्सूसर गेट सीनियर सेकंडरी स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम में ये विचार जताए I
उन्होनें कहा कि सरकार की तरफ से उपलब्ध संसाधनों का विधिवत प्रयोग करते हुए बच्चों को लाभ पहुंचाना हम सबका ध्येय होना चाहिए, बिहानी ने अश्वासन दिया कि जहां भी जरूरत पड़ेगी वे सहयोग करेंगे I समाज सेवी उर्मिला बजाज ने भी इस अवसर पर उपस्थित हो कर अध्यापकों एवं अभिभावकों का उत्साह वर्धन किया I यूनीफॉर्म वितरण प्रभारी पूनम जोशी ने बताया कि पेरेंट्स मीटिंग में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और बच्चों की प्रगति से अवगत हुए I इस दौरान बच्चों को यूनीफॉर्म वितरित की गई I कार्यक्रम में हिमानी सारस्वत, अलका पारीक, शांति देवी सहित शाला का स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थे I